UPPSC medical officer online form 2024 जल्दी से जल्दी करें आवेदन free

UPPSC medical officer :-नमस्कार मित्रों आप सभी लोगों का हमारी वेबसाइट सरकारी योजनाओं में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है| जैसा कि हम आप लोगों को बता दें कि हमारे यूपी में उत्तर प्रदेश सरकार ने UPPSC medical officer की जगह निकाल दी है| जो की आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे 15 मार्च से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में चिकित्सा अधिकारी ग्रेड 2 के लिए 2532 पद अप मध्य निषेध विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय मध्य निषेध एवं सामाजिक उत्थान अधिकारी चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग में संभागीय विज्ञापन अधिकारी और up पर्यटन निदेशालय में क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी के पदों पर भारती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया गया है|

UPPSC medical officer

जल्द से जल्द इन्हें जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर आ जाएं और जैसा कि आप लोगों को बता दें उनकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए जा चुके हैं और दो दिन बाद ठीक 15 तारीख से उनकी आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे और अधिक जानकारी के लिए हमारे लेख में बने रहिए और जानने के लिए यूपीपीएससी पीसीएस की मेडिकल ऑफिसर के बारे में और कब से आवेदन रहेंगे

CTET ONLLINE FORM APLLY

UPPSC medical officer के लिए ऐसे करें आवेदन:-

इस भर्ती के लिए जो भी विद्यार्थी यूपीपीएससी पीसीएस द्वारा आयोजित की की कराई जाने वाली मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों पर भारती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर uppsc.up.nic.in पर पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन ओटर और पंजीकरण विवरण के लोगों करके अपना एप्लीकेशन सबमिट कर दें आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होनी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2024 तक ही अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे आवेदन पहले उम्मीदवार को पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता का होना आवश्यक है

दूसरी तरफ आवेदन करते समय उम्मीदवार को निर्धारित की जाने वाली शुरू का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए 95 रुपए तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ₹25 ही है एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद उम्मीदवार को सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करके सेव कर लेनी है क्योंकि उसमें आपका एप्लीकेशन नंबर होगा जब एडमिट कार्ड आप लोगों के पास आएगा तो आप लोगों को वही एप्लीकेशन नंबर डालकर अपना एडमिट कार्ड निकलवाना है

UPPSC medical officer का फॉर्म भरने के लिए पात्रता

  • उम्मीदवार भारत का रहने वाला हो
  • उसके पास ग्रेजुएशन होना आवश्यक है
  • उसके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए
  • उसके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होनी चाहिए

UPPSC medical officer का फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

यूपीएससी पीसीएस लोक सेवा आयोग द्वारा तय की गई दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं

  • फोटो पासपोर्टसाइज
  • हाई स्कूल की मार्कशीट इंटर कीमार्कशीट
  • निवासप्रमाण पत्र
  • और अन्य दस्तावेज जो की लोक सेवा द्वारा तय किए गए हो
  • mobile number
  • gmail.id

PUNJAB POLICE CONSTABLE ONLINE FORM

UPPSC medical officer बनने के लिए आयु सीमा

जैसा कि हम अपने सभी प्यारे देश के होने वाले यूपीपीएससी पीसीएस अधिकारियों को बता दें कि हमारे यहां लोक सेवा आयोग ने लोक आयोग द्वारा निर्धारित की जाने वाली आयु सीमा यूपीपीएससी पीसीएस पात्रता के लिए 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए इससे काम नहीं हो नहीं तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे

UPPSC medical officer form online के लिए शुल्क

सरकार ने कुछ फीस के मापदंड पहले ही फिक्स किए हैं| जो कि आप लोगों को स्टेबल में दिख रहे हैं, कि किस कैटेगरी के आवेदक को कितनी फीस सबमिट करनी है? हां और एक बात और आप लोगों को बता दें कि यह फ़ीस आपकी ऑनलाइन ही सबमिट होगी वह भी यूपीपीएससी पीसीएस की पोर्टल से|

GENERAL/OBC/EWS125/-
SC/ST95/-
PH candidates25/-

कितने पद निकाले गए हैं

  • Medical officer allopathy
  • Regional prohibition and social development officer
  • Divisional publication officer
  • Regional terrorist officer /publicity officer

DRDO RECUITMENT 2024

UPPSC medical officer बनने के लिए official website link :-

परीक्षा का नामUPPSC medical officer
आवेदन की तिथि15-03-2024
आवेदन की अंतिमतिथि12-04-2024
आयोजकup government
आधिकारिक वेबसाइटuppsc.up.nic.in

FOLLOW FOR INSTAGRAM

अपने दोस्तों को शेयर करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment