Pradhan mantri suraksha bima yojana 2024 :-जानिए वाहन से दुर्घटना होने पर किस प्रकार 2 लाख की बीमा राशि मिलेगी

Pradhan mantri suraksha bima yojana :-नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है जैसे की आप सभी को जानकारी होगी की सरकार के द्वार कई प्रकार की योजनाए चला जा रही है। जिससे बहुत लोग इन योजनाओं का फायदा उठा रहे है। आप सभी को पता होगा वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी 2015 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का शुरू किया जिसके तहत ऐसे लोग जिन वाहन दुर्घटना के अगर किसी का एक्सीडेंट हो जाये तो सरकार की तरफ से 2 लाख की सहायता राशि देगी। जानिए किस प्रकार आप योजना का आवेदन कर सकते है। इस योजना का किस प्रकार लाभ ले सकते है। इन सभी की जानकारी हमारे इस आर्टिकल में दिए गयी है।

Pradhan mantri suraksha bima yojana 2024 :-जानिए वाहन से दुर्घटना होने पर किस प्रकार 2 लाख की बीमा राशि मिलेगी

Pradhan mantri suraksha bima yojana क्या है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी 2015 को अपने वार्षिक बजट 2015-16 में इसकी शुरू आत की थी। इस योजना का बीमा लेने के लिए लाभार्थी को रु 20 प्रति वर्ष सरकार को देने होंगे। अगर जो लोग जिनका किसी वाहन से दुर्घटना हो जाती है और उनकी मृत्यु होने पर,या दोनों हाथ-पैर -आँख ख़राब हो जाती है उन्हें सरकार की तरफ से 2 लाख की साहिता राशि दी जाती है। ताकि वो अपना इलाज सही तरीके से करा सके या हादसे के मृत्यु होने सरकार उनके परिवार को इस राशि को देती है।

Pradhan mantri suraksha bima yojana के highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
किसने शुरू कीवित्तमंत्री अरुण जेटली ने
वर्ष28 फरवरी 2015
बीमा करने के लिए रुपयेरु 20 प्रति वर्ष
लाभार्थीऐसे लोग जिनका एक्सीडेंट होने से उनकी मृत्यु होने पर,या दोनों हाथ-
पैर -आँख ख़राब हो जाती है
लाभ राशि2 लाख
आयु18 से 70 वर्ष
offical websitehttps://pmjdy.gov.in/
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के highlights

Pradhan mantri suraksha bima yojana का मुख्‍य उद्देश्‍य क्या है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का मुख्य उद्देश्‍य है की जिन लोगो का किसी वाहन द्वारा हादसा होने पर उन्हें या उनके परिवार वालो को 2 लाख की साहयता राशि दी जाएगी जिससे वो अपने घर – परिवार का सही तरीके से देखभाल कर सके। अगर हादसे के समय किसी लोग की म्रत्यु हो जाती है ,तो उनके परिवार वालो को इस राशि को दिया जाता है।

Pradhan mantri suraksha bima yojana का लाभ क्या है

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अगर किसी व्यक्ति का हादसे के म्रत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख की साहियता राशि दी जाती है।
  • अगर लाभार्थी के 2 हाथ ,2 पैर ,या दोनों आँख हादसे से ख़राब हो जाती है तो 1 लाख की साहियता राशि दी जाती है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को प्रति वर्ष रु 20 की राशि सरकार को देनी होती है।
  • इस योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष के लोगो दिया जायेगा।

Pradhan mantri suraksha bima yojana 2024 के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को 18 से 70 वर्ष की आयु होना चाहिए।
  • इस योजना में लाभार्थी प्रति वर्ष रु 20 सरकार को बीमा के लिए देने होते है।
  • इस योजना का लाभ लाभार्थी को तभी दिया जाता है जब लाभार्थी की किसी वाहन के द्वारा म्रत्यु या दोनों पैर ,दोनों हाथ ,या दोनों आँखे ,ख़राब हो जाये।

Pradhan mantri suraksha bima yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधारकार्ड।
  • बैंक खाता।

FOLLOW FOR INSTAGRAM

FAQ | Pradhan mantri suraksha bima yojana 2024

सवाल – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है ?

जवाब – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लाभार्थी को किसी वाहन के द्वारा हादसे होने पर मृत्यु या दोनों हाथ ,दोनों पैर।,या दोनों आँखे ख़राब होने पर सरकार की तरफ से 2 ली साहियता राशि प्रधान कराई जाती है।

सवाल – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना कौन कौन पात्र है ?

जवाब – इस योजना का लाभ लेने भारत का हर नागरिक जो गरीब है या पिछड़े वर्ग से हो।

सवाल – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आवेदक की कितनी आयु होनी चाहिए ?

जवाब – 18 से 70 वर्ष की आयु होना चाहिए.

अपने दोस्तों को शेयर करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment