PMEGP Yojana 2024:- नमस्कार दोस्तो सरकार लेकर आइए हैं आप सब के लिए एक नई योजना बड़ती हुए जनसंख्या के कारण बेरोजगारी बड़ती जा रही है और लोग रोजगार के लिए तरस रहे है लेकिन इनको रोजगार नहीं मिल पाता तो सरकार लेकर आई है PMEGP योजना इस योजना के मध्यम से लोग 10 लाख तक बिना ब्याज के और 15% सब्सिडी के साथ लॉन प्राप्त कर सकते है
अपना खुद का कुछ भी काम आसानी से शुरू कर सकते है और आत्म निर्भर बन सकते है। इसके लाभ, पात्रता, उद्देश्य जानने के लिए आगे पड़ते रहे। इस योजना के माध्यम से छोटे वर्ग के मध्य वर्ग के व्यापारियों को रोजगार दिया जाएगा।
Table of Contents
PMEGP Yojana 2024
PMEGP Yojana सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के जरिए आप आधार कार्ड से बिना ब्याज के 10 लाख तक लोन प्राप्त कर सकते है 15% सब्सिडी के साथ। अब आपको कही भी लोन मागने की आवश्यकता नहीं होगी आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते है और पैसा पाए सीधे अपने बैंक अकाउंट में।
इस योजना से लोग 2 लाख से लेकर 15 लाख तक का लॉन प्राप्त कर सकते है और लोन के साथ साथ सब्सिडी भी मिलेगी ग्रामीण लोगों के लिए 35% सब्सिडी तथा शहरी लोगो के लिए 25% सब्सिडी दी जायेगी। इस योजना की मदद से बढ़ती हुए बेरोजगारी में भी लाभ होगा जिससे लोग लॉन प्राप्त कर अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकते है और खुद आत्म निर्भर बन सकते है।
PMEGP Yojana के मुख्य विवरण
योजना का नाम | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2024 |
किसने चालू की | केंद्र साकार द्वारा |
किस वर्ष में आरंभ हुई | 15 अगस्त 2008 |
पात्रता | भारत का स्थायी निवासी |
लाभार्थी | भारत के लोग |
कितना लोन प्राप्त होगा | 2 से 10 लाख तक का |
कितनी सब्सिडी प्राप्त होगी | 15% |
उद्देश्य | लोन प्राप्त कर आप आपने खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है |
National pension yojana 2024
PMEGP Yojana के उद्देश्य
- योजना का उद्देश्य लोगो को मदद करना है जो लोग अपना खुद का काम शुरू करना चाहते है उनको मदद करना
- ग्रामीण क्षेत्रों लोगो को तथा शहरी लोग इस योजना के माध्यम से लोन प्रात कर अपना खुद का काम।आसानी से शुरू कर पाएंगे
- लोगो को बिना ब्याज के लोन देना और 15% की सब्सिडी देना जिससे वो खुद अपना काम कर के आत्म निर्भर बन सके।
Pradhanmantri ujjwala yojana 2.0
PMEGP Yojana के लाभ
- इस योजना के माध्यम से बड़ती हुए जनसंख्या के कारण बेरोगारी को कंट्रोल करने में सहायता मिलेगी
- इस योजना के माध्यम से लोन प्राप्त कर आप आपने खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है और आत्म निर्भर बन सकते है।
- आप इसकी मदद से अपने उज्वल भविष्य का निर्माण आसानी से कर सकते है।
- और जो लोग अपना कुछ काम शुरू करना चाहते है लेकिन पैसे न होने की वजह से नही कर पा रहे है तो इस योजना की मदद से आसानी से शुरू कर सकते है।
PMEGP Yojana के लिए पत्राता
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को उमर 18 साल से अधिक होनी चाहिए
- को व्यक्ति अपने खुद का काम चालू करना चाहता है वो अपने आधार कार्ड की मदद से आसानी से लोन ले सकता है
- आवेदक के पास आधार कार्ड के साथ साथ उसमे मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी भी होना आवश्यक है
- इस योजना के माध्यम से कोई भी लाभ व्यवसाय की ली हुए जमीन पर नही दिया जाएगा
MP kisan anudan yojana 2024
PMEGP Yojana के लिए जारुरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- व्यापार से जुड़ी दस्तावेज
- बैंक खाते की पासबुक
- GST
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड से लिंक हुआ फोन नंबर आदि।
Bakri Palan loan Subsidy Yojana
FOLLOW FOR INSTAGRAM
FAQ
सवाल – PMEGP Yojana क्या है?
जवाब – यह योजना लोगो को 2 से 10 लाख बीमा ब्याज के और 15% सब्सिडी देने की योजना है।
सवाल – PMEGP Yojana के क्या लाभ है?
जवाब – इस योजना के माध्यम से आप अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं।
सवाल -PMEGP Yojana की क्या पात्राता है?
जवाब – योजना का लाभ केवल भारत के लोग ही उठा सकते हैं