Murgi palan Loan 2024 :- Poultry Farm के लिए 50 लाख तक का लोन Direct बैंक के जरिये ,अभी करे लोन के लिए Free में आवेदन

Murgi palan Loan 2024 :- नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है जैसे की आप सभी को मालूम होगा की केंद्र सरकार ने गरीब पशुपालको को पशुपालन का व्यवसाय बढ़ाने के लिए कई योजना को शुरू किया है ताकि सभी पशुपालक पशुओं को पालकर उनके दूध ,गोबर ,अदि के जरिये अपना व्यवसाय कर सके और अच्छा खासा लाभ ले सके हल ही में उत्तरप्रदेश सरकार ने मुरगी पालन के लिए 50 लाख तक का लोन दे रही है।

Murgi palan Loan 2024 :- Poultry Farm के लिए 50 लाख तक का लोन Direct बैंक के जरिये ,अभी करे लोन के लिए आवेदन

अगर आप भी अपना खुद का Poultry Farm खोलना चाहते है तो आप इस लोन का लाभ ले सकते है। लेकिन आपको इस लोन को लेने के लिए इससे जुड़े लाभ ,पात्रता ,आवेदन प्रक्रिया पूरा करना होगा जो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर कर सकते है।

Murgi palan Loan 2024

Murgi palan Loan 2024 :- उत्तरप्रदेश सरकार ने अपने राज्य के लोगो को आत्मनिर्भर बनने के लिए कई व्यवसाय पर लोन प्रदान करती है और ऊपर से लोन पे भी सब्सिडी उपलब्ध करती है। कई लोगो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से दिए जाने लोनो का फयदा उड़ा रहे है अपना व्यवसाय बड़ा रहे है।

इस योजना में ऐसे छोटे व्यक्ति जो अपना खुद का मुर्गी फार्म खोलना चाहते है लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं है की खुद का मुर्गी फॉर्म खोल सके लेकिन अब सरकार ऐसे लोगो को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन देती है। अगर आप भी उत्तरप्रदेश के निवासी है और आप भी मुर्गी पालन लोन लेना चाहते है तो हमरे इस आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़े।

किसी भी पशु के व्यवासय के लिए देगी सरकार 5 लाख तक का लोन Direct बैंक खाते में

Murgi palan Loan 2024 | मुर्गी पालन लोन

Murgi palan Loan 2024 :-राज्य सरकार द्वारा लोगो को अपना मुर्गी फार्म खोलने के लिए बैंक से लोन लोन उपलब्ध कराया जायेगा। मुर्गी फार्म खोलने के लिए कुछ राशि आवेदक को लगानी होगी और बची हुई राशि उत्तरप्रदेश सरकार लोन के जरिये देगी। इस योजना में सरकार आवेदक को मुर्गी फार्म खोलने के लिए लाइसेंस, स्वच्छता का प्रमाण-पत्र भी दिलाएगी।

योगी सरकार कुक्कुट पालन अनुदान विकास नीति के अंतर्गत 10 हज़ार और 30 हज़ार की यूनिट पक्षियों के लिए 70 लाख और 1. 60 करोड़ की रूपए की जरुरत होती है जिसमे से योगी सरकार 10 हज़ार की यूनिट पक्षियों पर 49 लाख लोन और 30 हज़ार की यूनिट पक्षियों के लिए 1.06 करोड़ का लोन बैंक के जरिये उपलब्ध कराएगी और बचा हुआ 21 लाख और 56 लाख रूपए आवेदक को अपने से लगाने होंगे। अगर आप इस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इस लोन की जुड़े पात्रता को पूरा करना होगा।

मुर्गी पालन के भूमि कैसी होनी चाहिए।

फार्म को ऐसी जगह पर बनाये जहा पानी की व्यवस्था हो।
मुर्गी फार्म के लिए आवेदक को फार्म की जगह ऊंची होनी चाहिए।
फार्म के लिए ऐसी जगह को चुने जहां पर अधिक धूप ,वर्षा ,ठण्ड का कम प्रभाब पड़े।
मुर्गी फार्म को सतह से 10 इंच ऊंचा रखे ताकि साप और चूहे बिल न बना सके।
फार्म की दीवारों मजबूत और दोनों तरफ से खुले धार बनाये जिससे हवा एक तरफ से दूसरी तरफ पास हो सके।
आवेदक को ऐसी जगह बनना चाहिए जहा 500 मीटर तक कोई अन्य मुर्गी फार्म न हो।

अब डेरी फार्म खोलने के लिए मिलेगा 10 लाख का लोन Direct आपके बैंक खाते के जरिये 

Murgi palan Loan के लिए आवश्यक पात्रता

  • आवेदक उत्तरप्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास खुद की एक से तीन एकड़ जमीन होनी आवश्यक है।
  • आवेदक का बैंक बचत खता होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अपनी भूमि की मालिकाना हक़ का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Murgi palan Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • वोटर ID कार्ड (Voter ID Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • पासपोर्ट (Passport)

एड्रेस प्रूफ के लिए –

  • टेलीफोन बिल (Telephone Bill)
  • बिजली बिल (Electricity Bill)
  • लीज एग्रीमेंट
  • पानी बिल (Water Bill)
  • राशन कार्ड (Ration Card)

अन्य जरूरी दस्तावेज –

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक स्टेटमेंट की फोटो कॉपी और जमानतदार
  • सम्पूर्ण प्रोजेक्ट का ब्यौरा और प्रोजेक्ट रिपोर्ट

अब आप भी ले सकते है अपनी बकरियों पर 13 लाख तक लोन Direct अपने बैंक अकाउंट में

Murgi palan Loan के लिए कोन – कोन सी बैंक लोन देती है।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI – Bank)
  • आईडीबीआई बैंक (IDBI – Bank)
  • फेडरल बैंक (FEDERAL – Bank)
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI – Bank)
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

Murgi palan Loan कैसे प्राप्त कैसे करे।

  • सबसे पहले आपको अपने पास की बैंक में जाना होगा जिससे आप लोन लेना चाहते है।
  • बैंक में पहुंचने के बाद आपको बैंक से मुर्गी फार्म लोन के लिए बैंक से फॉर्म लेना है।
  • उसके बाद आपको उस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को सही भर देना है।
  • उसके बाद आपको फॉर्म के साथ पूछे गए दस्तावेजो की फोटोकॉपी लगा देना है।
  • उसके बाद उस फॉर्म को बैंक में जमा कर देना है।
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों की पुस्टि की जाएगी अगर आप इस लोन एप्लीकेबल है तो बैंक वाले आपको कांटेक्ट करेंगे।
  • जिसके बाद आपको बैंक जाकर इस लोन के पैसे प्राप्त कराये जायेगे।

मुर्गी पालन लोन का हेल्पलाइन नंबर

  • टोल फ्री नंबर (Toll Free Number)
  • 1800-180-5141
  • Animal Husbandry Department Lucknow, UP Contact No
  • 0522-2740482, 0522-2740238, 0522-2741991, 0522-2741992
  • Contact Person E-mail
  • ahrazqidwai@yahoo.com, vks56@yahoo.com

FOLLOW FOR INSTAGRAM

अपने दोस्तों को शेयर करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment