Jal Jeevan Hariyali Yojana 2024:-अब सरकार दे रही है तालाब और कुएं बनाने के लिए सब्सिडी आइए जाने केसे…

Jal Jeevan Hariyali Yojana:- नमस्कार दोस्तो, सरकार लोगो के लाभ के लिए बहुत सारी योजना का आरंभ किया है और आगे भी कर रही है उस योजना में से ही एक योजना ये है जल जीवन हरियाली योजना इस योजना का उद्देश्य किसने को खेतो की सिंचाई तथा हर तरफ हरियाली लाने के लिए किया गया है। और बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग की जायेगी जिसमे की तालब तथा कुएं बनाए जाएंगे और उनमें पानी को कलेक्ट किया जायेगा जिससे की बारिश न होने पर वो पानी खेतो की सिंचाई तथा अन्य कई कार्य में इस्तमाल किया जा सके।

Jal Jeevan Hariyali Yojana 2024

Jal Jeevan Hariyali Yojana में पेड़ लगाना तालाब बनाना अथवा पोखर जैसे चीजों का निर्माण किया जाएगा और कुएं पोखर बनाना के लिए सरकार द्वारा 75,500 की मदद दी जायेगी जिससे ये काम आसानी से हो सके और किसान अपने खेतों की सिंचाई करके ज्यादा से जायदा अनाज उपज कर सके और उनको ज्यादा से ज्यादा लाभ हो। तथा हर जगह पेड़ लगाए और उनको सींचे जिससे की हर तरफ हरियाली आए और वातावरण स्वच्छ हो और पॉल्यूशन काम करने में मदद हो।

Jal Jeevan Hariyali Yojana 2024


दोस्तो जैसे के आप जानते है हर तरफ पानी को कमी आ रही है कही कही पर तो इतनी कमी है की लोग पानी पीने के लिए तरस रहे है और खेतो की सिंचाई करने के लिए भी पानी नहीं है जिससे वो खेतो में अनाज भी नही उत्पन्न कर सकते ऐसे ही कारणों की वजह से सरकार जल जीवन हरियाली की योजना लेके आई है। ये योजना ग्रामीड लोगो के लिए लाभदायक है। इस योजना के माध्यम से लोग सरकार द्वारा 75,500 की सब्सिडी ले सकते है और कुएं तालाब और पोखर जैसी चीजों का निर्माण कर और बारिश के पानी को एकत्रित करके अपने खेतो की सिंचाई आराम पूर्वक कर सकते है। केंद्र दौरा इस योजना का बजट 3.60 लाख करोड़ रुपए का है इस योजना का उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना भी है। और तालाब और कुएं जैसी चीजों का निर्माण करने से घरों में भी पानी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी जिससे महिलाएं अपना घर का काम आराम पूर्वक कर सकती है।

PM Jyoti Bima Yojana 2024

जल जीवन हरियाली योजना का उद्देशय


  • Jal Jeevan Hariyali Yojana का उद्देश्य जायदा से ज्यादा पेड़ लगाना, तालाब तथा कुओं का निर्माण करना है
  • राज्यों के किसानों को कुओं और पोखर के साथ साथ सिंचाई के लिए भी है
  • ग्रामीड़ क्षेत्रो में हर घर तक नल का कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है 2024 तक
  • हर परिवार को 55 लीटर रोज के हिसाब से पीने के पानी की पूर्ति के लिए दिया जायेगा

जल जीवन हरियाली योजना के लाभ


  • Jal Jeevan Hariyali Yojana के माध्यम से किसानों को खेतो की सिंचाई करने में आसानी होगी
  • पखार कुओं के लिए सरकार द्वारा 75,500 की सब्सिडी दी जाएगी
  • पुरानी नदिया तथा तालब पुराने कुओं को मरम्मत भी कराया जायेगा

जल जीवन हरियाली योजना का मुख्य विवरण

योजना का नामJal Jeevan Hariyali Yojana
किसने शुरू कीविहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
शुरू होने की वर्ष2019
लाभत्तीसहर और ग्रामीण के लोग
उद्देश्यजायदा से ज्यादा पेड़ लगाना, तालाब तथा कुओं का निर्माण करना है
पात्रताविहार राज्य का स्थिर निवासी होना चाहिए

जल जीवन हरियाली योजना की पात्रता


  • Jal Jeevan Hariyali Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को विहारीराज्य का स्थिर निवासी होना चाहिए
  • साथ में ही जो किसने 5 हेक्टर क्षेत्र का लाभ लेने चाहते है उन्हे भी इस योजना का लाभ दिया जायगा
  • और 5 हेक्टर से ज्यादा वाली भूमि के लिए भी सरकार रही है सब्सिडी
  • आवेदक जेवर विहार राज्य का किसान ही होना चाहिए तभी वो इसके लायक माना जाएगा

जल जीवन हरियाली योजना के लिए दस्तावेज़


  • आधार कार्ड
  • भूमि के कागज़ात
  • बैंक खाते की पासबुक
  • चालू मोबाइल नंबर
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

FOLLOW FOR INSTAGRAM

FAQ | Jal Jeevan Hariyali Yojana 2024

Q जल जीवन हरियाली योजना क्या है?

Ans- ये योजना कुओ और तालाबों का निर्माण कर वर्षा के पानी को एकत्रित करने की प्रक्रिया है

Q जल जीवन हरियाली योजना का मुख्य उद्देश्य?

Ans- इस योजना का उद्देश्य जायदा से ज्यादा पेड़ लगाना, तालाब तथा कुओं का निर्माण करना है

Q जल जीवन हरियाली योजना के लाभत्ती?

Ans- इस योजना के लाभत्ती विहार के सहर और ग्रामीण के लोग होंगे

अपने दोस्तों को शेयर करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment