Bakri Palan loan Subsidy Yojana:-अब बकरी पालन के लिए दी जाएगी 65 % सब्सिडी Free में,जानिए कितना होगा मुनाफा

Bakri Palan loan Subsidy Yojana:-नमसकर दोस्तों आप सभी का स्वागत जैसे की आप सभी को पता होगा की भारत देश में पशुपालन का बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है क्युकी की पशू पालन के बिजनेस में कम खर्चे में ज्यादा मुनाफ मिल जाता है। ऐसा ही बकरी पालने के अंतर्गत होता है ,लेकिन बकरी पालन में सबसे ज्यादा मुनफा होता है क्यों की बकरी का दूध से लेकर बकरी के मास की कीमत बजार के अंदर बहुत अधिक है। बकरी का दूध बाजार में भेस के दूध से महगा मिलता है और इसका मास भी बहुत महगा होता। और एक खाश बात ये की अब सरकार की तरफ से भी बकरी पालन के लिए सब्सिडी मिल जाती है।

Bakri Palan loan Subsidy Yojana:-अब बकरी पालन के लिए दी जाएगी 65 % सब्सिडी Free में,जानिए कितना होगा मुनाफा

जिस कारण बकरी पालने पर आपको बहुत मुनाफा देखने को मिल जाता है। वैज्ञानिक तोर भी अगर आप बकरी का बिजनेस करते है तो आपको 3 से 4 गुना का मुनाफा हो जाता है। बकरी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत ही कम पैसे लगते हैअगर आप भी बकरी खरीदना चाहते है या इससे जुड़े अन्य काम के बारे में जाना चाहते है हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

Bakri Palan loan Subsidy Yojana

Bakri Palan loan Subsidy Yojana इस योजना के तहत किसानो को बकरी पालन के लिए सब्सिडी उपलब्ध करायी जाती है ,इसमें किसानो को 100 बकरियाँ पालने पर 13 लाख की सब्सिडी दी जाती है। आपको बता दे की पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने 90 %सब्सिडी देती है ,वही मध्यप्रदेश सरकार ने 60 % और केंद्र सरकार ने 35 % सब्सिडी देती है। और इसके आलावा बकरी खरीदने पर 1 से 1.50 लाख तक भी लोन दिया जाता है। अगर आपके पास बकरी खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आप बैंको से लोन ले सकते हैं। NABARD आपको बकरी पालन के लिए लोन देने के लिए उपलब्ध है.

Pradhan mantri mudra loan yojana 2024

बकरी पालन से कितना होगा मुनाफा

Bakri Palan loan Subsidy Yojana :-बकरी पालन के बिजनेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते है ,वर्त्तमान समय में बकरी पालन को कमर्सिल विवसाय माना जाता है जिसके कारण इस बिजनेस से भारत की अर्थवव्स्ता और पोषण में भी बहुत योगदान होता है। अगर आप बकरी पालन विवसाय को शुरू करना चाहते आपको इस विवसाय में 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है. वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है।

बकरी पालन में कितना आएगा खर्च

बकरी पालन के लिए आपके पास स्थान, चारा, ताजा पानी, आवश्यक श्रम की संख्या, पशु चिकित्सा सहायता, बाजार क्षमता और निर्यात क्षमता का के बारे में जानकारी होनी चाहिए। तभी आप अपनी बकरियों पर सरकार की तरफ से दी गयी सब्सिडी का लाभ ले सकते है। आपको बता अगर एक बकरी का बच्चा ख़रीदे है तो आपको लगभग 4 से 5 के बीच में मिल गएगा लेकिन आपको सब्सिडी का लाभ लेना तो आपके पास कम कम 20 बकरी के खरीदने होंगे जिनको खरीदने के लिए आपको 80 हज़ार से लेकर 1 लाख का खर्चा हो जायेगा। लेकिन आपको इस योजना की सब्सिडी पाने के लिए आपको इस लिए पात्र होना जरुरी है ,जो की हमने नीचे दी है।

PM Jyoti Bima Yojana 2024

Bakri Palan loan Subsidy Yojana का मुख्य विवरण

योजना का नामबकरी पालन लोन सब्सिडी योजना
योजना का संचालनकेंद्र सरकार
योजना का साल2024
योजना के लाभार्थीभारत के किसान और पशुपालन
योजना का लाभबकरी पालन हेतु लोन और सब्सिडी प्रदान करना

बकरी पालन लोन सब्सिडी योजना के लिए पात्रता

  • Bakri Palan loan Subsidy Yojana के तहत आवेदक को भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना में वो ही लोग आवेदन कर सकते है जो भेड़ बकरियों इत्यादि का बहुत ज्यादा पालन करते है।
  • इस योजना में अनुसूचित जाति और जनजाति के महिलाओं और पुरषों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • Bakri Palan loan Subsidy Yojana में किसान भी लाभ ले सकते है।
  • आवेदक की उम्र आवेदन करने के लिए 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Note :- नाबार्ड किसी भी व्यक्ति को सीधे कोई ऋण प्रदान नहीं करता है। नाबार्ड इस योजना के लिए ग्रामीण विकास में शामिल बैंकों को पुनर्वित्त प्रदान करता है और ग्रामीण वित्तीय संस्थान ‘डेयरी उद्यमिता विकास योजना’ के तहत ऋण प्रदान करते हैं।

Bakri Palan loan Subsidy Yojana का आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी।
  • किसान का पहचान पत्र की फोटोकॉपी।
  • किसान का आय प्रमाण पात्र की फोटोकॉपी।
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी |
  • शिक्षा से सम्बंधित दस्तावेज की फोटोकॉपी |
  • कितनी बकरियां है उन सब की जानकारी।
  • किसान के पास कितनी जमीन है, उसकी जानकारी और दस्तावेज।

FOLLOW FOR INSTAGRAM

FAQ | Bakri Palan loan Subsidy Yojana

सवाल – Bakri Palan loan Subsidy Yojana कहा से ले सकते है।

जवाब – अगर आपके पास बकरी खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आप बैंको से लोन ले सकते हैं। NABARD आपको बकरी पालन के लिए लोन देने के लिए उपलब्ध है

सवाल – बकरी पालन में कितनी कमाई होती है।

जवाब – इस विवसाय में 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है. वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है

सवाल – 20 बकरी खरीदने के लिए कितना खर्चा आएगा।

जवाब – 20 बकरी के खरीदने के लिए आपको 80 हज़ार से लेकर 1 लाख का खर्चा हो जायेगा।

अपने दोस्तों को शेयर करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment