Skill India Training 2024 :- नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है जैसे की आप सभी को मालूम होगा की सरकार द्वारा बहुत योजना संचालित करी गयी है जिससे देश युवा ,किसान गरीब इतयादि लोगो को इन योजना से साहियता मिल रही है जिससे बो अपने जीवन यापन कर सके।ऐसी एक योजना स्किल इंडिया ट्रैंनिंग है जिसके तहत बेरोजगार लोगों इस योजना से नौकरिया दिलाई जाती है।
इस योजना के अंतर्गत 4 अन्य योजनाओं राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन, कौशल विकास और उद्यमिता के लिए राष्ट्रिय नीति, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और कौशल ऋण योजना को सम्मिलित किया गया है। यह सभी योजना भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है।अगर आप भी इस योजना के जरिये नौकरी पाना चाहते है और इससे जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े।
Table of Contents
Skill India Training 2024
Skill India Training 2024 को सेंट्रल गवर्नमेंट द्वार वेरोजगार युवाओं के लिए संचालित किया गया है ,इस योजना के तहत युवाओं ट्रेनिंग दिलायी जाती है। इस ट्रेनिंग के आपको अपनी जेब से एक रूपए खर्च करने की जरुरत नहीं है ,क्यूंकि ये ट्रैंनिंग बिलकुल मुफ्त दिलाई जाती है। इसमें युवाओं को 3 से 4 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है ,अगर युवा काम सिख जाता है तो उसे एक certificate और 8000 हज़्ज़ार रुपए प्रति महीने दिए जाते है। युवा इस सर्टिफिकेट के जरिये कही भी काम पा सकता है। इस ट्रैनिग के सीखने के लिए आपको इसका आवेदन करना होगा जो की हमने इसकी पूरी आवेदन प्रक्रिया दी है।
स्किल इंडिया ट्रेनिंग के लाभ
- Skill India Training के तहत कम पढ़े लिखे या 10वीं और 2वीं कक्षा के बाद किसी कारणवश स्कूल छोड़ चुके युवाओं को फ्री ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।
- इसके जरिये युवाओं को उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण भी कराया जाता है।
- Skill India Training के तहत सरकार दिए गए सर्टिफिकेट के जरिये युवा प्राइवेट सेक्टर में काम पा सकते है।
- इसके तहत युवाओं को ट्रेनिंग के साथ 8000 रु प्रति महीने साहियता राशि भी दी जाती है।
स्किल इंडिया ट्रेनिंग से जुड़े मुख्य विवरण
योजना का नाम | स्किल इंडिया ट्रेनिंग |
किसने सुरु की | केंद्र सरकार ने |
मंत्रालय | कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत |
लाभ | सरकार द्वारा मनीयता प्राप्त सर्टिफिकेट दिया जाता है। |
लाभार्थी | कम पढ़े लिखे या 10वीं और 2वीं कक्षा के बाद किसी कारणवश स्कूल छोड़ चुके युवाओं |
हेल्प लाइन नंबर | 8800055555 |
ओफ्फिसल वेबसाइट | https://www.pmkvyofficial.org/ |
स्किल इंडिया ट्रैनिग का कोर्स
Skill India Training यानि युवाओं को विभिन – विभिन कार्य क्षेत्रों में काम सिखाया जाता है। अब युवा अपने हिसाब से अपना कोर्स चुन सकता है जो की बिलकुल फ्री है। इन कोर्स को करवाने के लिए प्राइवेट कम्पनियाँ लाखो रूपए लेती है,लेकिन स्किल इंडिया ट्रेनिंग के तहत ये कोर्स आप बिलकुल फ्री में कर सकते है।
आप इस कोर्स को स्किल इंडिया ट्रेनिंग की ओफ्फिसल वेबसाइट पर जाकर कुछ घंटो में भी पूरा कर सकते है। लेकिन ऑफलाइन में आपको कोर्स करने के लिए पार्टिकल देने होते है जिसके बाद आपको आपका प्रमाण पत्र दिया जायेगा। आप इस प्रमाण पत्र के जरिये आपको विभिन कार्य क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलेगा।
स्किल इंडिया ट्रेनिंग का रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- Skill India Training का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसके पोर्टल पर जाना होगा।
- पोर्टल पर जाने के बाद आपको अपने आधार और मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन कर इस लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद प्रोफाइल फ़ोन करे और अपना कोर्स चुने जिसे आप अपने घर पर ही पूरा कर सकते है।
- ऑफलाइन कोर्स करने के लिए आपको स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर पर जाये और अपना प्रर्टिकल पूरा करे।
- प्रर्टिकल पूरा करने के बाद आपको अपना सर्टिफिकेट दे दिया जायेगा
FOLLOW FOR INSTAGRAM
FAQ | Skill India Training
सवाल – स्किल इंडिया ट्रेनिंग क्या है।
जवाब – स्किल इंडिया ट्रेनिंग को सेंट्रल गवर्नमेंट द्वार वेरोजगार युवाओं के लिए संचालित किया गया है ,इस योजना के तहत युवाओं ट्रेनिंग दिलायी जाती है।
सवाल – स्किल इंडिया ट्रैनिग किस मंत्रालय के अंतर्गत अति है।
जवाब – कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत
सवाल – स्किल इंडिया ट्रैनिग में किन युवाओं को लाभ दिया जाता है।
जवाब – स्किल इंडिया ट्रेनिंग के तहत कम पढ़े लिखे या 10वीं और 2वीं कक्षा के बाद किसी कारणवश स्कूल छोड़ चुके युवाओं को फ्री ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।
सवाल – स्किल इंडिया ट्रैनिग में कितने महीने की ट्रेनिंग दी जाती है
जवाब – 3 से 4 महीने
सवाल – स्किल इंडिया ट्रैनिग का हेल्पलाइन नंबर क्या है।
जवाब – 8800055555