Pm awas yojana gramin 2024 :- नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत जैसे की आप सभी को मालूम होगा केंद्र सरकार ने देशवासियो को लाभ देने के लिए बहुत सी योजना का आरंभ किया है। इन योजनाओं को शुरू उदेश्य गरीब परिवारों को बहुत लाभ दिलाने से है। ऐसी एक योजना पीएम आवास योजना जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार ऐसे गरीब परिवारों को घर दिलाती है जिनके पास खुद का घर नहीं या फिर टूटे – फूटे घरो में रहते है उन्हें घर बनाने के लिए सरकार की और से पैसे दिलाये जायेगे।
अगर आप लोग भी अपना घर के लिए पैसे चाहिए तो आप पीएम आवास योजना के अंतर्गत अपना आवेदन फॉर्म भरवा सकते है ,लेकिन आवेदन फॉर्म भरने से पहले आपको इस योजना जुडी पात्रता ,दस्तावेज ,और इसमें आवेदन करना होगा जिसकी जानकारी आपको हमारे लेख अंदर देखने को मिल जाएगी।
Table of Contents
Pm awas yojana gramin
Pm awas yojana gramin :- ये योजना पीएम आवास योजना के अंतर्गत आती है पीएम आवास योजना के अंतर्गत पीएम आवास योजना शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विभाजित कर दिया है। पीएम आवास योजना को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 जून 2016 को संचालित किया गया था। जिसके अंतर्गत ये दोनों योजना आती इस योजना दो भागो में इस लिए बाटा गया है ताकि इस योजना सही व्यक्ति मिल सके।
PM Aadarsh gram Yojana 2024 के यहाँ से करे Free आवेदन
PM Awas Yojana gramin Highlight
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना |
किसने शुरुआत की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी |
उदेस्य | सस्ता आवास प्रदान करना |
लाभ | सस्ते में घर का मिलना |
लाभार्थी | जो पक्के घरो में ना रहते हो ,और गरीबी रेखा से नीचे हो |
PM Awas Yojana gramin का उद्देश्य
ग्रामीण या सहरी क्षेत्रों से आयातित और अर्थिक रूप से कमजोर परिवार को सस्ता आवास प्रदान करना गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले हर परिवार के पास अपने खुद का घर होना चाहिए ताकी उनको किराए से ना रहना पड़े
10 हज़ार के लोन के लिए यहाँ से करे Apply बिलकुल Free में
PM Awas Yojana gramin के लाभ
- आवेदक को अधिकतम 2.6 लाख की सब्सिडी दी जाती है
- सभी गरीबी रेखा से नीचे वालो लोगो को मिलेगा ये लाभ
- पानी का कनेक्शन, शौचालय की सुविधा और 24 घंटे बिजली दी जाएगी
- सभी के पास अपने पक्के घर होंगे और किराय के लिए नहीं भटकना होगा
PM Awas Yojana gramin के लिए क्या पात्रता होनी
- योजना मैं 18 वर्ष आयु का भारतीय नागरिक होना जरूरी है अधिकतम 55 वर्ष आयु तक के उम्मेदवार आवेदन कर सकते हैं |
- अगर एक बार इस योजना का लाभ ले लिया जाए तो फिर से नहीं ले सकते |
- 2 पक्के घर नहीं होने चाहिए भारत में कहीं भी
- घर खरीदने से पहले कोई भी सरकारी अनुदान ना लिया हो
- लाभ मैं पति पत्नी तथा अविवाहित बच्चों को भी लिया जा सकता है
- एक व्यक्ति जिसका विवाह हुआ हो या नहीं उसको अकेला मना जा सकता है या वह व्यक्ति सेवा के लिए सरकार को अवेदन दे सकता है
महिलाओं के लिए फ्री सोलर चूल्हा बिलकुल फ्री में ,अभी करे आवेदन
PM Awas Yojana gramin के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड का नंबर |
- आधारकार्ड का उपयोग करने के लिए उपभोगकर्ता की सहमति |
- अगर आवेदक मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) पंजीक्रत है तो उसका जॉब कार्ड नंबर |
- बैंक खाते का विवरण |
- लाभार्थी स्वच्छ भारत मिशन योजना की संख्या |
FOLLOW FOR INSTAGRAM