CTET Online Apply 2024 :- CTET का फॉर्म हुआ जारी, अभी करे Free में आवेदन

CTET Online Apply:- नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है, जैसा कि आपलोग टाइटल देख के समझ ही गए होगे की CTET का फॉर्म आ चुका है तथा जो लोग भी CTET देना चाहते है वो इस पोस्ट पर अंत तक बने रहे, हमने अपनी पोस्ट पर इस फॉर्म से संबंधित सभी जानकारी दी है I

CTET Online Apply

CTET Online Apply :- CTET का पूरा नाम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) है I यह भारत में शिक्षक बनने वाले युवको के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसको केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कराया जाता I स्कूलों में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए सीटेट पास करना जरूरी होता है I

आसान शब्दों में कहें तो सीटेट ये बताता है कि आप एक अच्छे शिक्षक बनने के लिए कितने योग्य हैंI

Railway RRB Post vacancy

CTET Online Apply important dates

  • फॉर्म स्टार्ट तिथि : 07 / 03 / 2024
  • अंतिम तिथि : 02 / 04 / 2024
  • परिक्षा फीस भरने की अंतिम तिथि : 02 / 04 / 2024
  • परिक्षा तिथि : 07 July , 2024

CTET Online Apply form के लिए पात्रता

शैक्षिक योग्यता:

  • Primary Level (कक्षा 1 से 5 तक):
    • 12 वी में कम से कम 50% अंक होने चाहिए
    • 2 साल का डिप्लोमा D.Eld में या फिर 4 साल की B.Eld डिग्री होनी चाहिए
    • बी.एड या फिर बीएससी ऐड की में 50 परसेंट अंक होनी चाहिए
  • Secondary Level (कक्षा 6 से 8 तक):
    • स्नातक में कम से कम 50% अंक होने चाहिए
    • D.Eld का 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए
    • बी.एड या फिर बीएससी ऐड की में 50 परसेंट अंक होने चाहिए
    • 4 सल की B.Eld होनी चाहिए
    • 4 सल की एकीकृत B.Ed / M.Ed

आयु सीमा:

  • कम से कम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष (Unreserved)
  • अधिकतम आयु: 35 वर्ष (OBC)
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष (SC/ST)

SSC SELECTION POST XII RECRUITMENT

CTET Online Apply में सिलेक्शन प्रक्रिया

सीटेट में सिलेक्शन लेने के लिए आपको एक लिखित परीक्षा देनी पड़ती है

परीक्षा दो पेपरों में होती है

•पहला पेपर : Primary Level के लिए होता है(कक्षा 1-5)

•दूसरा पेपर : Secondary Level के पेपर के लिए होता है (कक्षा 6 से 8 तक)

दोनों पेपर 150 अंक के होते हैं

•भाग 1 (बाल विकास और शिक्षा शास्त्र ) : 30 अंक

•भाग 2 (भाषा 1 और भाषा 2) : 30 अंक

•भाग 3 (गणित ) : 30 अंक

•भाग 4 (विज्ञानं) : 30 अंक

•भाग 5 (सामाजिक अध्ययन) : 30 अंक

चयन प्रक्रिया

सीटेट में परीक्षा में पास करने के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी को प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम इतने मार्क्स लाने होंगे

•Unreserved 60%

•OBC 55%

•SC ST 50%

यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाता है तथा इस प्रमाण पत्र की वैधता 7 साल तक रहती है

इसके बाद सीटेट का प्रमाण पत्र आपको जब भी राज्य सरकार की शिक्षक की भारतीय निकलेगी तब दिखाना पड़ता है

नोट : आपको यह मालूम होना चाहिए कि CTET उत्तीर्ण करने पर शिक्षक भर्ती की कोई गारंटी नहीं होती है, इसके बाद राज्य सरकार की TET की परीक्षा होती है, वो देना अनिवार्य रहता है शिक्षक बनने के लिए

Bakri palan yojana

CTET Online Applyमें आवेदन प्रक्रिया

  1. सीटेट की Official वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर जाएं.
  2. “रजिस्ट्रेशन” की लिंक पर क्लिक करेन
  3. अपनी पर्सनल डिटेल्स और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भरे
  4. आवेदन शुल्क जमा कर दें
  5. इसके बाद अपने आवेदन पत्र को जमा कर दें

CTET Online Apply में आवेदन शुल्क

केवल एक पेपर देने के लिए

  • Unreserved : 1000
  • OBC/ EWS : 1000
  • SC/ST/PH : 250

दोनों पेपर देने के लिए

  • Unreserved: 1200
  • OBC/EWS:1200
  • Sc/St/Ph :600

CTET के IMPORTANT LINKS

परिक्षा :CTET
प्रारंभ तिथि :07/03/2024
अंतिम तिथि :02/04/2024
परीक्षा तिथि :07 July , 2024
Apply Online :Click Here
Download Notification:Click Here
Download Syllabus:Download
Official Website:CTET वेबसाइट

FOLLOW FOR INSTAGRAM

Faqs

सवाल: सीटेट में आवेदन शुल्क कितना है?

जवाब: केवल एक पेपर देने के लिए Unreserved / OBC / EWS : 1000 Sc/St/Ph :500

सवाल : सीटेट पेपर देने के बाद नौकरी लग जाएगी?

जवाब: नहीं CTET एक प्राथमिक सर्टिफिकेट है जिसके बाद ही आप राज्य स्तरीय TET परिक्षा देकर अध्यापक बन सकते है

सवाल: क्या सीटेट का पेपर हर साल होता है?

जवाब: हाँ CTET का पेपर हर साल होता है तथा साल मे 2 बार भी होता है

अपने दोस्तों को शेयर करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “CTET Online Apply 2024 :- CTET का फॉर्म हुआ जारी, अभी करे Free में आवेदन”

Leave a Comment